नेहा कक्कर का ये लुक आपको बना देगा दीवाना, देखें खूबसूरत तस्वीरें
अपनी शानदार आवाज से दुनिया को अपने इशारो पर नचाने वाली सिंगर और एक्ट्रेस नेहा कक्कर अक्सर अपने लुक और स्टाइल के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। वो छोटे कद की होते हुए भी उनका लुक कमाल का लगता है। आपको बता दें, नेहा इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आडल-10 में जज की भूमिका निभा रही है।
हाल ही में इंडियन आडल-10 के मंच पर नेहा बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनकर पहुंची। वो वाइट लंबी आस्तीन का ब्लाउज और खूबसूरत वाइट घागरा पहनकर पहुंची। इस ड्रेस में उन्होंने शो में चार चाँद लगा दिए। खास बात यह है इस दौरान अनुष्का शर्मा और वरुण धवन भी पहुंचे थे। अनुष्का-वरुण ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आडल-10 के मंच पर मूवी का प्रमोशन किया।
इस दौरान वरुण धवन और अनुष्का ने मंच पर काफी मस्ती की। उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स और जज के साथ जमकर मस्ती की। आपको जानकारी में बता दें, अनुष्का-वरुण फिल्म 'सुई धागा' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस फिल्म की कहानी ममता और मौजी की है। ये कपल जिंदगी में ठोकर खाने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनता है। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीग होने जा रही है।