अपनी शानदार आवाज से दुनिया को अपने इशारो पर नचाने वाली सिंगर और एक्ट्रेस नेहा कक्कर अक्सर अपने लुक और स्टाइल के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। वो छोटे कद की होते हुए भी उनका लुक कमाल का लगता है। बात करे उनके ड्रेसिंग स्टाइल की तो बहुत ही कमाल की होती है। मौका कोई भी उनका ड्रेसिंग स्टाइल बहुत यूनिक होता है। चुलबुली सिंगर मानी जाने वाली नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज हुआ है। 'सॉरी सॉन्ग' के नाम का ये गाना यूट्यूब में रिलीज होते ही रॉकेट की तरह व्यूज लगा रहा है। इस सॉन्ग में नेहा काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।


हाल ही में इंडियन आडल-10 के मंच पर नेहा बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनकर पहुंची। वो वाइट लंबी आस्तीन का ब्लाउज और खूबसूरत वाइट घागरा पहनकर पहुंची। इस ड्रेस में उन्होंने शो में चार चाँद लगा दिए।


वैसे बात करें कम हाइट लड़कियों की तो आप इस तरह की ड्रेस पहन सकते है। अगर आपको भी ड्रेस सेलेक्ट करने में कंफूजन है तो आप नेहा कक्कर से ड्रेसिंग स्टाइल की टिप्स ले सकती है। नेहा के पास इंडियन से वेस्टर्न तक एक से बढ़कर एक कलेक्शन देखने को मिलेंगे।

Related News