इंटरनेट डेस्क| भारत में मिस वल्र्ड का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या रॉय ने एंक्टिग के बल पर नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के दम पर बॉ​लीवुड में एक खास पहचान बनाई है। 44 की उम्र पार कर चुकी ऐश्वर्या रॉय आज भी अपने ड्रेंसिग सेंस के मामलें में बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेस को देती है टक्कर। बच्चन परिवार की ये बहु 17 साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती आ रही हैं। आइए देखते है ऐश्वर्या राय का कान्स फेस्टिवल का अब तक का शानदार लुक।

2006 में ऐश्वर्या राय ने शोल्डरलेस गाउन पहना जिसमें वे बेहद खूबसूरत लगी और उनका ये लुक लोगों का काफी पंसद आया और ऐसा माना जा रहा है कि ये ऐश्वर्या रॉय का अब तक का खास लुक रहा है।

2009 में ऐश्वर्या राय ने कान्स में रेड कार्पेट पर White शोल्डरलेस गाउन पहना जिसे Roberto Cavalli ने डिजाइन किया था। इस सफेद शोल्डरलेस गाउन में भी ये बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शानदार नजर आई।

2012 में ऐश्वर्या राय की काफी आलोचना हुई। दरअसल प्रेग्नेंसी के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था। लेकिन प्रेग्रेंसी के बाद भी ऐश्वर्या रॉय ने अपनी खूबसूरती का बरकरार रखा। 2012 के कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या रॉय गाउन में ही दिखी और काफी खूबसूरत नजर आई।

Related News