वीरे दी वेडिंग और रेस 3 को महज 3 दिन में धराशायी कर 'संजू' बनी बॉलीवुड की नंबर वन फिल्म
इंटरनेट डेस्क |हाल ही में रिलीज रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग डे फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रही है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इसका असर फिल्म की कमाई पर दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि रणबीर के दिन-रात की मेहनत काम आई है। यही वजह है कि फिल्म ने महज तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू ने न केवल नया रिकॉर्ड बनाया है बल्कि 'रेस 3', वीरे दी वेडिंग और बाहुबली जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है।
संजू ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपए की कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। वहीं शनिवार को 38.60 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। इसके बाद वीकेंड यानि संडे को फिल्म ने 39 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की। संजू तीन दिन में सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉलीवुड की नंबर वन फिल्म बन गई है। अगर वीरे दी वेडिंग की बात करें तो वुमन ओरिएंटेड इस फिल्म को ऑडिएंस ने पसंद किया। 'वीरे दी वेडिंग' ने पहले हफ्ते 56.96 करोड़, दूसरे हफ्ते 20.17 करोड़ तो वहीं तीसरे हफ्ते भारी गिरावट के साथ महज 3.10 करोड़ रुपए ही कमाए। रेस के रिलीज होने का असर फिल्म की कमाई पर पड़ा।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 137.41 करोड़ रहा। अब बात करते है सलमान खान की रेस 3 की। तो संजू से पहले यही साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी। लेकिन संजू के रिलीज होने के बाद इसका रिकॉर्ड टूट गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'रेस 3' का अब तक का कलेक्शन 242.70 करोड़ है। संजू का तीन दिनों में कलेक्शन 120.06 है। फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि अगर इसी तरह से कमाई होती रही तो संजू कुछ ही दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। यह फिल्म रणबीर के जीवन की पहली ऐसी फिल्म है जिसने साल की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड बनाया है।