आर्यन खान की गिरफ्तारी पर काजोल पर भड़के फैंस, खूब सुनाई खरी-खोटी, जानिए क्या है मामला?
कई सालों तक काजोल और शाहरुख की जोड़ी ने फैंस के दिलों में राज किया है। फैंस राज और सिमरन की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। लेकिन जब अपने फेवरेट स्टार के बेटे की गिरफ्तारी की बात आई तो इन्फेंस ने अपने ही फेवरेट एक्ट्रेस तक को नहीं छोड़ा। आर्यन खान की गिरफ्तारी के कारण फैंस के गुस्से का शिकार काजोल को होना पड़ा।
Sharam he thodi si bhi
This is what a FAKE FRIEND looks like
SRK made you one of the biggest actress of 90s and still in this tough time you are not with him
Shame on you — Sanaullah._.srkian (@Lucifer_srk_07) October 20, 2021
डीडीएलजे के 26 साल हुए पूरे
दरअसल शाहरुख और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के 26 साल पूरे होने के अवसर पर काजोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और जश्न मनाते हुए लिखा कि “सिमरन ने 26 साल पहले ट्रेन पकड़ी थी और हम आज भी आपके प्यार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं डीडीएलजे के 26 साल पूरे हुए।” उनके ऐसा पोस्ट करने की देरी थी और शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें टारगेट कर लिया।
शाहरुख के बुरे वक्त में सपोर्ट देना चाहिए
शाहरुख खान के फैंस ने काजोल का विरोध करते हुए कहा कि जब उनके बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान भी बुरे वक्त से गुजर रहे हैं ऐसे में उन्हें शाहरुख को सपोर्ट देना चाहिए। वहीं एक अन्य फैन ने काजोल को बेशर्म तक कह दिया। उन्होंने कहा कि “आर्यन खान को बेल नहीं मिल पा रही है जबकि उनके पास से कुछ नहीं मिला है, पता है कि नहीं? शर्म है? दोस्ती है?”
फैन ने कहा- कुछ तो शर्म करो
एक अन्य सेन ने काजोल के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि “कुछ तो शर्म करो। यह दोस्त के बेटे के साथ नाइंसाफी हो रही है उसके लिए ट्वीट नहीं कर सकती और तुम्हें डीडीएलजे सेलिब्रेट करना है।” बता दें कि 20 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर उन्हें फिर एक बार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आर्यन खान के चैट मैसेजेस सामने आने के बाद से ही लगातार कई बड़े भेद खुल रहे हैं।