ब्रेस्टफीडिंग करवाते हुए इस हॉट मॉडल ने करवाया बोल्ड ब्राइडल फोटोशूट , देखे तस्वीरें
महिलाओं की जिंदगी से जुड़े ऐसे बहुत सारे बाते है जिन्हे हमें मानना पड़ता हैं, वैसे इसमें से सबसे ज्यादा स्तनपान से जुड़े बात होती है। आज हम इसी सिलसिले में बात करेंगे, इन दिनों एक मॉडल अपने अनोखे फोटोशूट से सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। जी हां पेशे से एक उद्यमी और मॉडर्न फैशन ब्लॉगर शायून मेंडेलुक ने बेटे को स्तनपान करवाते हुए एक फोटोशूट करवाया जिसमें वह खूबसूरत लेवेंडर लंहगा पहने हुए हैं।
इस साऊथ एशियन महिला ने यह फोटोशूट करवाकर उन बात को झूट साबित कर दिया है जो ऐसा मानते थे कि आप बच्चे को खुले में दूध नहीं पिला सकती है। ऐसा कर उन्होंने उन महिलाओं के मन में डर निकालने की कोशिश की हैं जो आज भी खुलेआम यह काम करने में कतराती हैं। उन्होंने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के मौके पर यह खास तस्वीरें शेयर की हैं।
डिजाइनर शुभिका के लेबल पापा डोंट प्रीच के फ्लोरल हेवी एम्ब्रायडरी लेवेंडर लहंगे के साथ शायून ने मैचिंग ब्लाऊज, खूबसूरत ज्वैलरी, नथ, झूमर, मांग टीका, चौकर और खूबसूरत ईयररिंग्स पहने हुए हैं। मॉडल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।