इंटरनेट डेस्क| टीवी और फिल्म प्रोडूसर एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी' एक बार फिर छोटे पर्दे वापसी करने जा रहा है। आपको बता दे, इस शो के रीमेक का हाल ही में प्रोमो शूट किया गया है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस शो में श्वेता तिवारी का रोल अब एरिका फर्नांडीज निभाने जा रही हैं। वे पहले सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आ चुकी हैं। एरिका श्वेता जैसी ही नजर आ रही हैं। वही बता दे कुछ समय पहले एकता ने इस शो को फिर से लाने का इशारा किया था।

कहा जा रहा है, 'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है। नए शो का टीजर भी इसी जैसा है। सोशल मीडिया पर कई फैन पेज में ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कसौटी जिंदगी के टीजर की शूटिंग होते नजर आ रही है।

खबर है कि प्रेरणा के किरदार में एरिका होंगी और अनुराग का किरदार शाहिर शेख निभाएंगे। अब देखना है क्या ये शो लोगो के दिलो में उतनी जगह बना पायेगा जितनी पहले वाले शो ने बनाई थी। फ‍िलहाल इस शो के लिए दर्शकों को कितना इंतजार करना होगा।

Related News