आयरा खान की नूपुर संग किश करने की तस्वीरें हुईं वायरल, सगाई पर रोमांटिक हुईं
अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शुक्रवार को सगाई कर ली है। आमिर खान की बेटी आयरा खान की सगाई की तस्वीरें अब भी सामने आ रही हैं।
सगाई के मौके पर आयरा और नूपुर शिखरे की खुशी का ठिकाना नहीं था।दोनों ने सभी मेहमानों के सामने डांस भी किया।
बता दे की नूपुर और आयरा लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इरा खान और नूपुर शिखरे की सगाई में रीना दत्ता, किरण राव, आमिर के भांजे इमरान खान और उनकी मां निखत खान समेत कई लोग शामिल हुए।सगाई में आमिर के अलावा आयरा के कई करीबी शामिल हुए।
एंगेजमेंट के दौरान आयरा खान और नूपुर शिखरे ने पैपराज़ी को पोज़ दिए।इस दौरान दोनों बेहद खुश नज़र आए।
मुस्कान जाफरी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नूपुर और आयरा एक दूसरे को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं।साथ ही दोनों एक दूसरे को किस करते भी नज़र आ रहे हैं।