टीवी का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में कभी समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली अनघा भोंसले ने अचानक शो से अलविदा ले लिया. अनघा भोंसले का इस तरह जाना फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया मगर अब इसके पीछे की वजह सामने आ गई है. नंदिनी मतलब अनघा भोंसले ने चौंकाने वाले फैसले की चौंकाने वाली वजह बताई है. अनुपमा की मशहूर एक्ट्रेस अनघा भोसले ने ऐलान किया है कि वो न सिर्फ शो को बल्कि एक्टिंग की दुनिया को भी अलविदा कह रही हैं.

अनघा के मुताबिक, वह अपने जीवन में शांति पाना चाहती हैं और इसीलिए उन्होंने अभिनय छोड़ने और अध्यात्म का रास्ता चुनने का फैसला किया है। बीते दिनों अनुपमा से लेकर अनघा भोंसले तक के ट्रैक को खत्म करने के लिए शूटिंग की जा चुकी है। वह अब शो में नजर नहीं आएंगी। मगर अब अनघा के खुलासे ने सभी को चौंका दिया है. अनाघा ने अपने इस फैसले के पीछे की वजह इंडस्ट्री के दोहरेपन को बताया है. अनघा ने साफ किया है कि वह इंडस्ट्री के पाखंड से तंग आ चुकी हैं और इस इंडस्ट्री में आगे काम नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने अनुपमा ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया को भी छोड़ने का फैसला किया है।

जिसके साथ ही अनघा ने बताया, वह इंडस्ट्री के पाखंड से परेशान हैं इसलिए वह इंडस्ट्री छोड़कर अध्यात्म का रास्ता चुन रही हैं. अनघा ने कहा- 'इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोग सच नहीं होते। यहां के लोग पागल हैं। आप पर हर समय एक ऐसा व्यक्ति बनने का दबाव रहता है जो आप नहीं हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का दबाव है। प्रतिस्पर्धा इतनी है कि लोग एक दूसरे को कुचल कर आगे बढ़ना चाहते हैं। इसलिए मैं नकारात्मक चीजों को छोड़कर अध्यात्म के मार्ग पर चलना चाहता हूं। ताकि मेरे जीवन में शांति आए।

Related News