सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई करीब दो हफ्ते से जांच कर रही है। मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। लेकिन इसी बीच सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ हुई और श्रुति ने ड्रग्स को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

सीबीआई ने जब श्रुति मोदी से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने कई बातें स्वीकार किया कि ड्रग्स सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी का हिस्सा था और वो इसके आदी थे। वहीं सुशांत के सीए रजत मेवाती ने सीबीआई के साथ एक घटना साझा की जिसने श्रुति मोदी को भी परेशानी में डाल दिया था।

मार्च 2020 में सुशांत ने श्रुति मोदी से सभी बैंक स्टेटमेंट के बारे में पूछा खासकर जिन्हें रिया चक्रवर्ती खर्च कर रही थीं। रजत मेवाती ने सुशांत को सभी स्टेंटमेंट दिए। उस वक्त श्रुति मोदी ने रिया को फोन करके जानकारी दी और रिया चक्रवर्ती से जल्दी वहां पहुंचकर मामला सुलझाने के लिए कहा। बता दें कि श्रुति मोदी, रजत मेवाती के अलावा सीबीआई ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ की है।

Related News