बॉलीवुड से खबर आई कि बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं और अब यह खबर टीवी से आई है. बता दे की, कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं। इस कपल ने एक फैमिली फोटो शेयर की है. इस फोटो में गुरमीत और देबिना भी अपनी 4 महीने की बेटी लियाना के साथ नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं इस परफेक्ट फैमिली फोटो में कपल ने चौथे मेंबर के आने का ऐलान कर दिया है. देबिना ने सोनोग्राफी की एक तस्वीर शेयर की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, गुरमीत अपनी बेटी लियाना को गोद में लिए हुए हैं और तस्वीर में गुरमीत बैक पोज में हैं। वहीं देबिना गुरमीत को देख रही हैं और साथ ही सोनोग्राफी की तस्वीर भी दिखा रही हैं. इस नई और खुशखबरी का ऐलान करते हुए कपल ने लिखा- ''कुछ फैसले किस्मत तय करते हैं। इसे कोई नहीं बदल सकता। यह उन्हीं में से एक है। जल्द ही हमसे मिलने आ रही है।'' देबिना की दूसरी प्रेग्नेंसी पोस्ट ने फैंस को खुश करने का बड़ा मौका दिया है।

बता दे की, युविका चौधरी, रश्मि देसाई, माही विज और टीना दत्ता समेत कई सितारों ने इस जोड़े को बधाई दी। देबिना 5 साल से पहली प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश कर रही थीं, मगर उन्हें बार-बार जटिलताओं से गुजरना पड़ा। वह इस प्रक्रिया में करीब 5 बार फेल हो गई। उसने 2 आईवीएफ और तीन आईयूआई उपचारों का पालन किया था और कई उपचारों से भी गुजरा था। हालांकि अब वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं।

Related News