इस कॉमेडियन को गर्लफ्रेंड संग मिला बिग बॉस-12 का ऑफर
इंटरनेट डेस्क| टीवी का सबसे विवदित शो बिग बॉस-12 अब जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स की खोज जारी है। इस बीच कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और उनकी गर्लफ्रेंड को शो के लिए अप्रोच किया गया है।
बॉलीबुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो कॉमेडियन ने उनके सूत्रों को बताया कि बिग बॉस के मेकर्स से उन्हें अप्रोच किया गया है। हालांकि, यह पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुआ है। इस बारे में सिद्धार्थ ने कहा, 'हां मुझे और मेरी गर्लफ्रेंड को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी हमारे शो में हिस्सा लेने पर कुछ फाइनल नहीं हुआ है। हम इस बारे में सोच रहे हैं।'
बता दें, कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ और सुरभि जोशी का पैचअप हुआ है। जबसे ये दोनों साथ आए हैं, सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस दौरान दोनों ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
ऐसी खबरें थीं कि हिना खान की ही तरह स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो दिया और बाती हम की संध्या बींदणीं यानि दीपिका सिंह को भी बिग बॉस 12 के अप्रोच किया गया है। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं आया है। शो के अन्य कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खबरे आ रही है।