Entertainment news - आलिया को दुल्हन बनते देख रो पड़े करण जौहर, अमूल ने जोड़े को खास अंदाज में बधाई
बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज यानि 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ये शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होने वाली है और इस शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. उनकी शादी को सुपर सीक्रेट रखने के लिए दोनों एक्टर्स और उनके परिवारों की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. कई खबरें सामने आ रही हैं। इस कपल के फैंस को रणबीर और आलिया की तस्वीरों का इंतजार करना होगा. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से शादी की बधाईयां मिल रही हैं।
उनके फैंस भी उनकी शादी से काफी खुश हैं. इस बीच अमूल ने अपने खास और फनी अंदाज में इस जोड़े को शादी दी है। इस तस्वीर में आलिया-रणबीर कितने प्यारे लग रहे हैं. खबर यह भी आई है कि आलिया भट्ट दुल्हन बन गई हैं। करण जौहर आलिया को अपनी बेटी मानते हैं। ऐसे में शादी में पहुंचते ही करण सबसे पहले आलिया से मिले। शादी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि करण को डायरेक्टर और आलिया के दोस्त अयान मुखर्जी के साथ भी देखा गया था। इस दौरान आलिया से मिलकर दोनों इमोशनल हो गए।
आलिया, रणबीर, करण और अयान ने शादी से ब्रेक लिया और अलग कमरे में बातचीत भी की। वहीं आलिया को दुल्हन के जोड़े में देख अयान मुखर्जी की खुशी के आंसू छलक पड़े, वहीं करण जौहर ने सभी को गले से लगा लिया. इसके बाद अयान ने आलिया के पिता महेश भट्ट से भी बात की। अब फैंस को बस दोनों की तस्वीरों का इंतजार है.