Bigg Boss 14: इस हफ्ते घर से बाहर हो सकते हैं ये 2 कंटेस्टेंट्स, शो में नहीं होगी Eijaz Khan की वापसी?
बिग बॉस 14 के घर में एजाज खान की वापसी होगी या नहीं ये सब देवोलीना भट्टाचार्जी के गेम पर ही निर्भर करता है। देवोलीना भट्टाचार्जी इस गेम शो में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर आई हैं। अगर एजाज खान की वापसी तक देवोलीना भट्टाचार्जी इस गेम शो में बनी रहती हैं तभी वो शो में दोबारा एंट्री मार पाएंगे।
अपनी पिछली रिपोर्ट में हम आपको बता चुके हैं कि आखिर इस हफ्ते बिग बॉस 14के घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है? इस लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ-साथ राहुल वैद्य निक्की तम्बोली और विकास गुप्ता के नाम शामिल हैं।
राहुल वैद्य के बाद ‘बिग बॉस 14’ के दर्शक सबसे ज्यादा वोट निक्की तम्बोली को दे रहे हैं। राहुल और निक्की के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम है लेकिन उन्हें बाकी दोनों के मुकाबले काफी कम वोट मिल रहे है। सबसे आखिर में विकास गुप्ता का नाम है। अब ऐसे में अगर इस हफ्ते मेकर्स डबल इविक्शन करवाते हैं तो यकीनन विकास गुप्ता के साथ-साथ देवोलीना भट्टाचार्जी को भी इस शो को अलविदा कहना होगा।