बॉलीवुड सितारे महंगी चीजें पहनते हैं ये तो सबको पता है लेकिन कभी-कभी सेलेब्स के शौक इतने महंगे होते हैं कि उस बारे में जानकर हर कोई दंग रह जाता है। बात करे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तो वो इतना महंगा ब्रेसलेट पहनती हैं कि एक आम आदमी कई देशों का टूर उस कीमत में कर आएगा।


चाहें कोई फंक्शन हो, मूवी प्रमोशन हो, डिनक डेट हो या फिर एयरपोर्ट लुक, दीपिका पादुकोण अक्सर अपने हाथ में ये पहने नज़र आती हैं,ये ब्रेसलेट उस वक्त लाइम लाइट में आया जब दीपिका कान्स में पहुंचीं थीं, यहां दीपिका ने जींस और टीशर्ट के साथ इसे पहना था जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

इस एक्ट्रेस के इस Cartier Love Bracelet ब्रेसलेट की कीमत $6,300 है जिसे अगर रुपये में बदलें तो करीब 4.3 लाख होगा, इसके साथ ये एक्ट्रेस JUSTE UN CLOU का भी एक ब्रेसलेट पहनती हैं जिसकी कीमत करीब 4.5 लाख है। इस तरह दीपिका अपने हाथों में करीब 9 लाख का ब्रेसलेट पहने नज़र आती हैं।

Related News