बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अक्सर उनके बॉडीगार्ड्स को देखा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका पादुकोण का पसर्नल बॉडीगार्ड कौन है और इस काम के लिए वो उन्हें कितनी पगार देती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पसर्नल बॉडीगार्ड का नाम है जलाल , जलाल सालों से दीपिका के पसर्नल बॉडीगार्ड हैं. पब्लिक प्लेस में जलाल हर वक्त दीपिका के साथ होते हैं।

जलाल को दीपिका अपने परिवार के सदस्य की तरह मानती हैं, कई रिपोर्ट का दावा है कि जलाल दीपिका को अपनी बहन मानते हैं और हर साल रक्षाबंधन पर वो उनसे राखी भी बंधवाते हैं, दीपिका के बॉडीगार्ड की पगार को जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।


दीपिका ने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 2 से तीन साल पहले दीपिका उन्हें 80,00,000 रुपये सालाना की सैलरी देती हैं। साल 2018 में दीपिका-रणवीर की शादी में भले ही सारे रिश्तेदार नहीं पहुंच पाए हों लेकिन जलाल इटली के लेक कोमो शहर में लड़कीवालों की तरफ से मौजूद थे, रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और दीपिका की जब शादी हुई थी तो जलाल ही वेन्यू के सिक्योरिटी गार्ड के हेड थे।

Related News