50 हजार की चप्पल पहनकर जिम पहुंची यह अभिनेत्री, लोगो बीच शुरू हुआ चर्चा
बॉलीवुड के स्टार्स की बात करे तो मौका कोई भी अपने महंगे शौकों के लिए वो हमेशा चर्चा में रहती है ,आज हम जिस अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं उनका नाम कियारा आडवाणी है। कियारा आडवाणी शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह से सुर्खियों में आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, यह फिल्म तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है।
अभी हाल ही में कियारा आडवाणी जिम जाते हुए नजर आयीं। इस मौके पर कियारा आडवाणी ने ऑलिव ग्रीन कलर की स्पार्ट्स इनरबियर, ऑलिव ग्रीन कलर के योगा पैंट्स और साथ में ब्लैक कलर की चप्पल पहनी हुई थीं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि कियारा ने दुनिया में मशहूर फ्रेंच फैशन लग्जरी ब्रैंड Hermes की ब्लैक कलर की ओरन सैंडल्स पहन रखी थी जिसकी कीमत 650 डॉलर्स करीब 46 - 50 हजार के आसपास है।