44 साल की उम्र में भी इस अभिनेत्री ने नहीं की शादी, इस क्रिकेटर के साथ रह चुका है अफेयर
बॉलीवुड के दुनिया में कई अभिनेता अभिनेत्रियां ऐसे हैं जो अभी भी कुंवारे हैं। बात करें सलमान खान, फराह खान, गीता कपूर, तब्बू, अमीषा और कई अन्य सितारे हैं जो आज भी कुंवारे है। इनमे से कई अभिनेता अभिनेत्रियों की शादी की उम्र भी निकल चुकी है। ऐसी ही एक अभिनेत्री है नगमा जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।
नगमा अभी 44 साल की हो चुकी हैं। नगमा बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और भोजपुरी फिल्मों मेें काम कर चुकी हैं लेकिन अभी वह फिल्मों से दूर है। 2007 से उन्होंने फिल्मों से नाता तोड़ लिया था और पॉलिटिक्स पर ध्यान देना शुरू कर दिया था।
44 साल की नगमा ने अपनी फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्म दिये हैं। उनके बोल्ड अवतार को लोग आज भी याद करते है और काफी लोग उन्हें पसंद भी करते हैं।
लेकिन एक समय में नगमा का भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान सौरभ गांगुली से अफेयर था। इन दोनों का अफेयर 2000 में हुआ लेकिन उस से पहले सौरभ गांगुली शादीशुदा थे। सौरभ से नगमा का अफेयर था इस बात को नगमा ने भी हाल ही में स्वीकार किया है।