इस एक्टर ने किया खुलासा अगर सुशांत ने सुसाइड किया है तो फिर उसका....
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर लगभग 10 दिन ह गए लेकिन अभी भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने उनकी मौत को ‘प्लान्ड मर्डर’ करार दिया था। एक्ट्रेस पायल रोहती ने अपने वीडियो में कई गंभीर सवाल उठाए हैं, और इसे मर्डर बताया है। लेकिन अब एक और ऐसी बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की है तो उनका सुसाइड नोट कहा है।
सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद PET डॉग फज की हुई मौत !
इसी बीच एक्टर शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर सुशांत सिंह जैसे दृढ़ इच्छाशक्ति और बुद्धिमान व्यक्ति ने आत्महत्या की है तो उसने सुसाइड नोट जरूर लिखा होता। बाकी और लोगों की तरह मेरा दिल भी यही कहता है कि जो आंखों से देखा गया, ये इससे ज्यादा है।' बता दें ये पहला मौका नहीं है जब शेखर सुमन सुशांत को लेकर ट्वीट कर रहे हों।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर हुआ खुलासा, ये एक मर्डर है !
शेखर ने सुशांत को लेकर कई ट्वीट किए हैं। इसमें से एक ट्वीट में शेखर दिवंगत अभिनेता को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गए हैं। पाखंडी लोगों का पर्दाफाश हो चुका है। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाला। बिहार जिंदाबाद।'