शादी के 10 साल बाद पापा बनने वाला है ये एक्टर, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी पत्नी
टीवी एक्टर मोहित मलिक और अदिति मलिक घर अगले साल खुशियां आने वाली है। कपल शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बनने वाला है। दोनों ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। साथ ही मोहित ने पत्नी के साथ फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
हाल ही में मोहित ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'वो एक शूट कर रहे थे, जब अदिति ने उन्हें ये खुशखबरी दी। अदिति ने मोहित से बस यही कहा था कि टेस्ट पॉजिटिव है। एक मिनट के लिए वो घबरा गए थे क्योंकि उन्हें लगा था कि वो कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव निकलने की बात कर रही हैं।'
मोहित बताते हैं कि 'बाद में हंसते हुए पत्नी ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और वो माता-पिता बनने वाले हैं। इस खबर को यकीन करने में उन्हें दो दिन लग गए। वो अदिति को बार-बार चेक करने के लिए कहते रहे।'