उन्हें हमारी ज़रूरत है, अभी नहीं तो कभी नहीं— अफगानिस्तान के लिए बोले सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद ने अफगानिस्तान संकट को लेकर ट्वीट किया है, "दुनिया को हर उस अफगान परिवार को नौकरी और अच्छी ज़िंदगी देकर अफगानिस्तान के प्रति एकजुटता दिखानी चाहिए जो बेघर हो गए हैं।" सोनू ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "साथ ही वे सभी भारतीय जो जीवनभर अफगानिस्तान में रहे...अब बेघर हैं...उन्हें हमारी ज़रूरत है। अभी नहीं तो कभी नहीं।"