काजोल बॉलिवुड की एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्हें हर कोई पसंद करता है। अपनी एक्टिंग से वह बॉलिवुड फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं और आजकल वह अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में काजोल एक ब्लू साड़ी पहनी और उनके फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। वह अपनी लेटेस्ट फिल्म के लॉन्च के लिए दिल्ली में थी और अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया।

न्होंने Torani's की फेमस नीलम चकोरी चिड़िया चंदेरी सिल्क की की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी। छोटे-छोटे घुंघरू, हैंड पेंटेड बर्ड्स और बारीक वुडन वर्क वाली यह साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी।


वैसे तो मौका कोई भी हो काजोल हमेशा से ग्लैमरस लुक में नज़र आते हैं, ये पह्लिओ बार नहीं इससे पहले भी काजोल साड़ी में डिफरेंट लुक में नज़र आ चुकी है।

Related News