पीली साड़ियों में सिनेप्रेमियों का दिल धड़का चुकी हैं बॉलीवुड की ये हॉट अभिनेत्रियां....
सलमान खान स्टारर बहुचर्चित मूवी भारत का एक नया गाना रिलीज हो चुका है- स्लो मोशन। इस गाने में दिशा पटानी पीली साड़ी में सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। ये गाना आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी क्रम में आपको याद दिला दें कि पहले भी बॉलीवुड की बेहद हसीन हीरोइनों ने साड़ियों बेहद शानदार रोमांस किया है और इन गानों को यादगार बना दिया।
धक धक करने लगा.....माधुरी दीक्षित
सुपर हिट मूवी बेटा में माधुरी दीक्षित को धक—धक करने लगा...... पर डांस करते देख एकबारगी हर किसी का भी दिल ज़ोर—ज़ोर से धक धक करने लगता होगा।
टिप टिप बरसा पानी........ रवीना टंडन
सुपरहिट फिल्म मोहरा का ये गाना रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है। इसमें कोई दो राय नहीं इस गाने में हॉट रवीना टंडन को देखकर आज भी लोगों के होश उड़ जाते हैं।
गले लग जा.....कैटरीना कैफ
रवीना टंडन की तरह कैटरीना कैफ ने भी मूवी दे दना दन के गाने गले लग जा में कैटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ रोमांस करते नजर आई थीं। यह गाना भी खूब चर्चित हुआ था।
तुम्हें जो मैंने देखा........सुष्मिता सेन
सुपरहिट मूवी मैं हूं ना के गाने तुम्हें जो मैंने देखा..... के लिए सुष्मिता सेन ने भी सिनेमाई पर्दे पर बेहद सेक्सी अंदाज़ में अपने जलवे बिखेरे थे। यह गाना आज भी लोगों की जेहन में बसा हुआ है।