बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां बिंदी लगाकर लगती है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
बिंदी महिलाओं के श्रृंगार का खास हिस्सा है, जिसे लगाने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है। भारतीय महिलाओं का श्रृंगार तो बिंदी के बिना अधूरा माना जाता है। वैसे भी आजकल धीरे- धीरे पुराना फैशन वापस लौट कर आ रहा है पहले की एक्ट्रेस बिंदी लगती थी लेकिन अब ये फैशन में फिर से लौट कर आ चुका है। आज ज्यादातर एक्ट्रेस साड़ी या कुर्तिस के साथ बड़ी बिंदी लगाना पसंद करती है जो उन पर काफी सूट करता है और थोड़ा ट्रेडिशनल लुक भी नज़र आता है। लेकिन आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएँगे जिनपर बिंदी बहुत अच्छा लगता है।विद्या बालन: सबसे पहले हम बात करेंगे बॉलीवुड की खुबसूरत अभिनेत्री विद्या बालन की तो इनपर बिंदी बहुत ही अच्छा लगता है। वैसे मौका कोई भी विद्या बालन हमेशा इंडियन लुक में नज़र आती है।रानी मुखर्जी: बात करें बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की तो ये एक बंगाली फैमिली से तालुका रखती है। वैसे रानी मुखर्जी अक्सर इवेंट के दौरान इंडियन लुक में ही नज़र आती है। इंडियन लुक में माथे पर बिंदी उनके खूबसूरती को और बढ़ा देता है।करीना कपूर: करीना कपूर की तो जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी। वो बिंदी में इतनी खूबसूरत लगती हैं कि उनकी तस्वीरें आप देखते रह जाएंगे।