बॉलीवुड और टीवी की बहुत सारी एक्ट्रेस एक्टिंग से ज्यादा अपने हॉट फिगर के लिए फेमस हैं। वैसे तो मौका कोई भी हो एक्ट्रेस कोई भी मौका नहीं छोड़ती की वो चर्चे में आ सके, लेकिन बात करे जिम वर्कआउट, डांस क्लासेज और योगा सेंशन की तो बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस Gym ऑउटफिट में गजब की खूबसूरत दिखती है।

सबसे पहले बात करे मलाइका की तो वह तो खासतौर पर जिम लुक्स के लिए जानी जाती है। मलाइका के पास Gym ऑउटफिट तो अच्छी खासी कलैक्शन है। वह आए दिन नए-नए ड्रेसेज पहने नजर आ जाती है।

वही बात करे सारा आली खान की तो Gym वियर में रोजाना ही स्पॉट हो जाती है। उनकी कलैक्शन में लेगिग्स कम शॉर्ट्स ज्यादा होती हैं। और हर बार वो अलग अलग ऑउटफिट में नज़र आती है।

बात करे अनन्या पांडे भी इन दिनों हॉट जिमवियर कपड़ों में नजर आ रही हैं। योगा क्लासेज के दौरान अनन्या पांडे लेगिग के साथ ज्यादातर क्रॉप टॉप में ही नजर आ रही है और लोगों को उनका ये लुक काफी पसन्द है।

बात करे करीना की तो उनके पास भी जिमवियर के काफी अच्छे अचे कलेक्शन है, आपको बता दे करीना ज्यादातर स्पोर्ट्स ब्रा और लेगिंग्स के साथ जैकेट के कॉबिनेशन से अपने लुक को अट्रैक्टिव बनती है।

Related News