ये हैं बिग बॅास 12 के 5 टॉप कंटेस्टेंट जो कि फाइनल की रेस में है सबसे आगे
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 12 का हर हफ्ता बहुत ही रोचक भरा होता है। घर में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब काफी समय निकल चूका है और घर में बस कुछ ही कंटेस्टेस्ट रह गए है लेकिन आज हम आपको ये बताने जा रहे है कि बॉलीवुड के ये 5 कंटेस्टेस्ट जा सकते टॉप 5 में..
करणवीर: करणवीर बोहरा फाइनल तक जा सकते हैं। वह फिलहाल सबके फेवरेट बन चुके हैं। वो बहुत ही समझदारी के साथ गेम खेल रहे है। उनके परफॉमने के अनुसार वो फाइनल 5 में जा सकते है।
दीपक ठाकुर: दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 में एंट्री लेते ही घरवालों से लेकर ऑडियंस के फेवरिट बनते जा रहे कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर। वह भी टॅाप फाइनल में पहुंचने के पूरे दावेदार है।
श्रीसंत: श्रीसंत का एंग्री मैन लुक फैंस को शो देखने पर मजबूर कर रहा है। वह पहले वीक में अपने गुस्से के कारण पूरी तरह से छाए रहे हैं। उनका एंग्री बर्ताव उन्हें आगे ले जा सकते है।
दीपिका कक्कड़: दीपिका कक्कड़ ससुराल सिमर का फेम सिमर यानी कि दीपिका कक्कड़ वोटिंग के चलते इस बार बच जायेंगी। इसके साथ घर में वह काफी सुलझ कर खेल रही हैं। ऐसे में उनका जाना फिलहाल मुमकिन नहीं हो सकता है।
सृष्टि: सृष्टि रोड सृष्टि रोड भी घर में जम कर रह सकती हैं। कृति भले ही सीधी इमेज दिखा रही हों। लेकिन वह पूरी समझदारी से अपनी यह गेम खेल रही हैं।