फिल्मों से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा में रहीं ये अभिनेत्रियां, एक ने तो चेहरा ही बिगाड़ लिया
फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप तो आम बात है लेकिन प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते है, कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के दम पर अपने चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया है तो वहीं कई हसीनाएं ऐसी भी हैं जिनपर सर्जरी भारी पड़ी। आइए बात करते हैं उन अभिनेत्रियों कि जो सर्जरी की वजह से फैंस की आलोचना झेल चुकी हैं।
राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अग्निचक्र' से की थी। खुद को और आकर्षक बनाने के लिए राखी ने सर्जरी का सहारा लिया। राखी ने कई सर्जरी करवाई है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स प्लास्टिक की दुकान तक कह चुके हैं। सोशल मीडिया पर आज भी लोग उन्हें ट्रोल करते हैं।
मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की तरह दिखने के चक्कर में अपना चेहरा प्लास्टिक सर्जरी से बर्बाद करने वाली सहर इंस्टाग्राम स्टार हैं। साल 2017 में उन्होंने करीब 50 सर्जरी कराईं ताकि एंजेलिना जोली की तरह दिख सकें।
लेकिन एंजेलिना बनने के चक्कर में उनका चेहरा ही खराब हो गया।