कीमती ड्रेसेस की शौकीन है ये अभिनेत्री, इस ड्रेस की कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप
मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस और फैशन सेंस के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती है। वैसे 44 उम्र में भी मलाइका ग्लैमरस अंदाज में नजर आती है। हाल में ही मलाइका करीना कपूर के रेडियो शो 'What Women Want' पर पहुंची। इस मौके में मलाइका काफी बोल्ड अंदाज में नजर आईं। जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। लेकिन उनके फैन्स को मलाइका का लुक तो पसंद आया लेकिन ऑउटफिट ज्यादा पसंद नहीं आया।
मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने रूस के डिजाइनर Alena Akhmadullina के कलेक्शन को चुना। उन्होंने रेड कलर की ड्रेस कैरी की हुई थी। आपको बता दें कि मलाइका की इस ड्रेस की कीमत भी लाखों में है।
जी हां मलाइका की इस सिल्क ड्रेस की कीमत $3,550 यानी करीब 2 लाख 52 हजार रुपए है। वहीं करीना कपूर की बात करें तो वह डेनिम लुक में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी।