एंटरनेटमेंट डेस्क: कई वर्षों तक बीजेपी में रहे बिहार के कद्दावर नेता और फिल्म के मशूहर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस का दामन थामने ज रहे हैं वैसे आपकों बतादें की बीजेपी की ओर से पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से टिकट काटे जाने के बाद असंतुष्ट रहे नेता शत्रुघ्न सिन्हा कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिले खबरों की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होने वाले थे लेकिन सूत्र बताते हैं कि उनके नई पार्टी में शामिल होने से पहले ही मामला किसी वजह से फंस गया है जिसके कारण वह कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन नहीं कर सके


सूत्रों की माने तो बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ उनके बगावती तेवर बहुत पहले से है, वैसे ये तो फैंस भी जानते है की शत्रुघ्न हमेशा से ही बेबाक रहे हैं अगर उनकी फिल्मों की बात की जाए तो कहा जाता है कि जब वे फिल्मों में काम करते थे, तब भी उनका यही रवैया ज्याद बार देखा गया है यहीं नहीं बॉलीवुड के बिग बी के नाम से मशूहर अमिताभ बच्चन संग उनके तलख रिश्ते उन दिनों बेहद सुर्खियों मेें रहते थे


अगर हम 80 के दशक की बात करें तो उस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न ने कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया था दोनों ही स्टार अभिनेताओं की फिल्में बड़े पर्दे पर गजब का कमाल करती थी, पर दोनों के बीच ईगो प्रॉब्लम ने काफ ी सुर्खियों बटोरी जहां् शत्रुघ्न ने अपनी बायोग्राफ्री में बिग बी के बार में जानकारी देते हुए चौंकाने वाले खुलासे भी किए है आइए जानते है चौकने वाली एक दिलचस्प बात के बारे में .


शत्रुघ्न ने इसमें जानकारी देते हुए बताया की फिल्म काला पत्थर की शूटिंग के समय एक फ ाइट सीन के दौरान अमिताभ ने उन्हें बुरी तरह मारा था, आगे उन्होने लिखा कि वो मुझे तब तक मारते रहे जब तक शशि कपूर ने आकर बचाव नहीं किया, उन्होने इस बात की जानकारी भी दी कि उन्हे इस सीन के बारे में कुछ खबर नहीं थी उन्होंने ये भी बताया की सेट पर अमिताभ के बगल वाली कुर्सी कभी उन्हें ऑफर नहीं हुई, यहीं नहीं शत्रुघ्न ने आगे के किस्से को बताया कि हम लोकेशन से एक ही होटल में जाते थे, जहां अमिताभ अपनी गाड़ी में बैठकर होटल जाया करते थे, लेकिन वे कभी नहीं कहते कि चलो साथ चले यह बात सिन्हा को बेहद अजीब भी लगती थी

Related News