सिनेमा जगत की बात करे तो हर साल बॉलीवुड मे ऐसे बहुत से फिल्म है जो सुपरहिट होती है। हर साल कोई न कोई फिल्म नंबर 1 पर होती है। वैसे तो ये बात सच है कि पहले के अनुसार आज की फिल्म में जमीन आसमान का फर्क है। लेकिन आज हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो इतिहास के पन्नों में अमर हो गई है।

1. मुग़ल ए आज़म - शामिल-अनारकली की एपिक प्रेमकहानी पर बनी 1960 की फिल्म 'मुग़ल ए आज़म' 110 मिलियन की कमाई का रिकॉर्ड 15 सालों तक बरक़रार रखने में सफल रही थी. इतिहास के पन्नों पर यह फिल्म अमर हो गई है।

2. शोले - 1975 में आई एक्शन एडवेंचर फिल्म 'शोले' की कहानी और इसके सभी किरदार इतिहास के पन्नों पर अमर हो गए है। आज भी लोग इस फिल्म को देखना बहुत पसंद करता है।

3. धरम वीर - मनमोहन देसाई की निर्देशित धर्मेंद्र, जीतेन्द्र, हेमा मालिनी, ज़ीनत अमान, नीतू सिंह जैसे बड़े सितारों से सजी 1977 की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'धरम वीर' अपनी एपिक स्टोरी की वजह से इतिहास के पन्नों पर अमर हो गई है।

4. ग़दर - सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 2001 की लव स्टोरी एक्शन फिल्म 'ग़दर' की कहानी इतिहास के पन्नों पर अमर हो गई है। आज भी लोग इस प्रेम कहानी को देखना बहुत पसंद करता है।

5. क्रांति - सलीम-जावेद द्वारा लिखित मनोज कुमार की निर्देशित 1981 की एपिक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'क्रांति' आज तक की सबसे बेहतरीन देशभक्ति फिल्म मानी जाती है।


Related News