बॉलीवुड के 5 एक्टर हैं सास-ससुर के सबसे प्यारे दामाद, नंबर 2 अपनी सास के साथ 4 फिल्मों में कर चुका है काम!
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने किसी न किसी बॉलीवुड स्टार की बेटी से ही शादी की है। इनमें कुछ एक्टर ऐसे भी हैं, जो अपने सास ससुर के बहुत लाड़ले हैं। इस स्टोरी में आज हम आपसे उन 5 अभिनेताओं के बारे में चर्चा करेंगे, जो अपने सास-ससुर के सबसे प्यारे दामाद हैं।
1- सैफ अली खान
बॉलीवुड में नवाब के नाम से मशहूर एक्टर सैफ अली खान ने मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर और अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री बबीता की बेटी करीना कपूर से शादी की है। बबीता और रणधीर कपूर करीना के पति सैफ अली को अपना लाडला दमाद मानते हैं।
2- अक्षय कुमार
एक्सन मास्टर अक्षय कुमार ने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और चर्चित अभिनेत्री रह चुकी डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है। राजेश खन्ना तो अब नहीं रहे, लेकिन डिंपल कपड़िया और उनके दामाद अक्षय के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों एक साथ कई इवेंट्स और पार्टी में नजर आते रहते हैं। इतना ही नहीं अक्षय और डिंपल केवल एक नहीं बल्कि चार—चार फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।
3- अजय देवगन
बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री तनूजा की बेटी काजोल से शादी की है। अजय देवगन को कई बार उनकी सास के साथ देखा गया है। सास और दामाद के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।
4- धनुष
बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों के चर्चित अभिनेता धनुष ने साउथ इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी से शादी की है। रजनीकांत अपने चहेते दमाद धनुष को बहुत प्यार करते हैं।
5- शरमन जोशी
आमिर खान के साथ फिल्म 3 इडियट्स में नजर आ चुके एक्टर शरमन जोशी ने बॉलीवुड ने चर्चित विलेन रह चुके प्रेम चोपड़ा की बेटी से शादी की है। प्रेम चोपड़ा और शरमन जोशी के बीच अच्छी दोस्ती है।