कब और किससे होगी शादी ? कैटरीन का जवाब सुन आप भी रह जायेंगे दंग
इन दिनों फिल्म भारत को लेकर एक्टर सलमान और कैटरीना कैफ बहुत ही चर्चे में है। दोनों अभी फिल्म को लेकर बहुत बिजी चल रहे है। हाल में कैटरीना कैफ अरबाज खान के शो में पहुंची जहां उनसे शादी को लेकर सवाल पूछे गए। सवाल पर कैटरीना ने साफ-साफ़ कहा है कि मई शादी करना चाहती हु। लेकिन वहीं शादी कब और किससे होगी? इस सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि अब तक उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं है।
कैट ने इस पर कहा कि वह कब शादी करेगी और किससे करेगी अभी इस बारे में उन्हें खुद भी कुछ पता नहीं है। उनका कहना था कि मेरे नाम की शुरुआत में कैट है इसलिए मुझसे लोग ऐसे ही सवाल पूछते हैं कि बिल्ली के गले में घंटी कब बंधेगी. इस दौरान व हँसते हुए नजर आई।
शो में कैटरीना ने पूर्व बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को लेकर भी बातें की। लेकिन अभी कैटरीना और सलमान के चर्चे खूब हो रहे है। हर कोई इन दोनों की फिल्म भारत को लेकर एक्ससिटेड है। खबर ऐसी है की फिल्म भारत बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है।