इन 4 बॉलीवुड अभिनेताओं को आता है सबसे ज्यादा गुस्सा, जिनसे कोई नहीं लेता पंगा
आपने कई बॉलीवुड अभिनेताओं को फिल्मों में गुस्से वाले किरदार निभाते देखा होगा। लेकिन कई अभिनेता ऐसे हैं जिनका रियल लाइफ में भी गुस्सा काफी अधिक है। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हे बेहद अधिक गुस्सा आता है।
1. सलमान खान
1.सलमान खान दोस्तों के लिए तो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं,लेकिन इनसे अगर किसी की दुश्मनी हो जाये तो ये क्या नहीं कर सकते। उस इंसान के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो जाती है। सलमान किसी के साथ दोस्ती और दुश्मनी बेहद शिद्द्त से निभाते हैं।
2 .अजय देवगन
यु तो अजय देवगन स्वभाव के काफी शांत है,लेकिन जब सिंघम को गुस्सा आता है,तो वो एक बार तो सारा गुस्सा सामने वाले पर उतार देते हैं।
3 . संजय दत्त
संजय दत्त के आज के समय में लाखों करोड़ों फैंस हैं। जो संजय दत्त को जानते उन्हें ये बात पता है कि संजय का गुस्सा भी काफी ख़राब है। अगर उन्हें किसी पर गुस्सा आजाये तो फिर उसकी खैर नहीं ।
4.सनी देओल
यु तो सनी देओल काफी शांत स्वभाव के है,और वो अपने शर्मीले अंदाज़ के लिए जाने जाते है। लेकिन अगर सनी पाजी को गुस्सा आजाये तो उनका खुद पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है,और फिर उनका ढाई किलो हाथ उस इंसान पर पड़ जाता है ।