इंटरनेट डेस्क: गेम ऑफ थ्रोन्स में अपनी शानदार अदाकारी से रातों रात स्टार बने पीटर डिक्लेंक की जिंदगी बेहद ही स्ट्रगल वाली रही है जी हां पीटर की कहानी किसी भी इंसान के लिए बेहद ही प्रेरणादायक साबित होती है क्योंकि ऐसा अभिनेता पीटर ने अपने काम से कर दिखाया है भले ही उनका कद सामान्य इंसान की तरह न होकर छोटा हो, लेकिन असल में उनका कद बेहद ही बड़ा है क्योंकि आज वह मशूहर सुपरस्टार है जिन लोगों ने उनका कभी मजाक उड़ाया था आज वही लोग पीटर को सुपरस्टार कहने से पीछे नहीं हट रहे है हालांकि इसमें सबसे खास बात ये भी रही है की पीटर ने कभी भी इसे अपनी जिंदगी में बाधा नहीं बनने दिया और बल्कि अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से दुनिया भर में उन्होंने आज एक खास पहचान बना ली है जो आज सभी के सामने है


अमेरिका में वर्ष 1969 में पीटर का जन्म हुआ था जन्म से ही उन्हें एकोंड्रोप्लासिया नाम की एक बीमारी थी जिसके कारण वह बौनेपन का शिकार हो गए जानकार सूत्रों की माने तो इस बीमारी में हड्डियों में भी काफ ी असर पड़ता है इससे साफ जाहिर होता है की उन्हे अपने जिंदगी में काफी तनाव का सामना करना पड़ा उन्होंने इसे लेकर कहा कि मैं जब छोटा था, तब काफ ी गुस्से में रहा करता और मैं मन ही मन अपने आप से बातें किया करता था और ज्यादा लोगों से में खुल भी नहीं पाता था


उनका कहना है की शुरू.शुरू में मेरे आत्मविश्वास को एक बड़ा झटका लगा था, हालांकि धीरे.धीरे में इससे उबरता चला गया वे बचपन में काफ ी संघर्ष से गुजरे हैं वे एक ऐसे अपार्टमेंट में रहते थे जहां चूहों का भारी जमावड़ा रहा करता था, ये भी कहा जाता है कि इन चूहों से छुटकारा पाने के लिए एक बिल्ली भी रखते थे पर लोगों द्वारा बार उनका मजाक उड़ाना बेहद परेशान करता था

Related News