शाहरूख खान की ज़ीरो प्रोमो आ चूका है। कल रात फिल्म जीरो का प्रोमो ने तहलका मचा दिया दरअसल, शाहरूख खान ने ट्विटर के जरिए प्रोमो की जानकारी दी है। फिल्म में शाहरूख बऊआ सिंह का किददार निभा रहे है। फिल्म का प्रोमो ने एक रात में तहलका मचा दिया है। वो कहावत आपने सुना होआवी तो ट्रेलर है मेरे दोस्त पिक्चर पूरी बाकी है। बस 1 महीने यानि 21 दिसंबर को ये फिल्म सीनेमा हॉल में दिखाई जाएगी।

ज़ीरो का प्रोमोशन शाहरूख खान ने इस साल 1 जनवरी से ही शुरू कर दिया था और इसी साल में फिल्म का टीज़र भी बाहर आया था उसके बाद दूसरा टीजर ईद पर फिल्म का शाहरूख - सलमान टीज़र रिलीज़ हुआ जिसने सबको दीवाना बना दिया।

शाहरूख खान के जन्मदिन पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिससे फिल्म में अनुष्का शर्मा औऱ कैटरीना कैफ के किरदारों पर रोशनी पड़ी। और अब जाकर फिल्म की रिलीज़ से ठीक एक महीना पहले, फिल्म का ये नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है।

Related News