TV की ये सास रियल लाइफ में है ग्लैमरस बेहद, वायरल हुई हॉट तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ही नहीं बल्कि टेलीवुड की कई यंग लड़कियां भी अपने संस्कृारिक रूप से ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी की वजह से भी खूब चर्चा में बनी रहती है अक्सर किसी न किसी वजह से ये एक्ट्रेस भी सुर्खियों में छा ही जाती है हाल ही में टीवी एक्ट्रेस मल्लिका नायक सोशल साइट पर अपनी ताजतरीन तस्वीरों से तहलका मचाते हुए नजर आई
वैसे तो आपने अक्सर टीवी की एक्ट्रेस को अपने ट्रेडिशनल आउटफिट लुक में देखा होगा सिंपल सोबर केरेक्टर लुक में नजर आती है लेकिन रियल लाइफ में ये टीवी एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आती है जी हां हम बात कर रहे है बेपनाह की एक्ट्रेस मल्लिका नायक की जो इन दिनों अपनी लेटेस्ट फोटोज की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है इस सीरियल में मल्लिका ने हर्षद चोपड़ा की सास का किरदार निभाया था। जिसे फेंस ने खूब पसंद किया शो में मल्लिका को अक्सर साडियों में देखा गया जिसमें वह बेहद ख्ूाबसूरत नजर आती है लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद ग्लैमरस है जिसका सबूत है मल्लिका की सामने आई ये हॉट तस्वीरों जिन्हे देखकर अंदाजा लगया जा सकता है
मल्लिका इस समय इन सीरियल कवच 2 में दिख रही हैं सीरियल में नामिक पॉल की मां का रोल प्ले कर रही है इसके अलावा मल्लिका ने 'प्यार तूने क्या किया',सावधान इंडिया', 'सीआईडी' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है एक्ट्रेस मल्लिाक सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती है इन दिनों अपनी हॉट बिकनी फोटोज से तहलका मचा रही है। यहीं नहंी मल्लिका अक्सर टे्रडिशनल आउटफिट में भी बेहद यूनिक नजर आती है