Bigg Boss 14 में एंट्री से पहले लीक हुआ सपना भाभी की तस्वीर, जल्द शो की बनेगी हिस्सा
बिगबॉस 14 में काफी नामचीन सितारें एंट्री ले चुके है। बिग बॉस 14 अब और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, क्योकि मेकर्स वाइल्ड कार्ड एंट्री की शुरूआत करने वाले हैं, जिसमें सप्पू यानि की सपना का नाम सामने आ रहा है, अब सवाल ये है कि आखिर सपना कौन है।
आपके बता दे सपना की रियल नेम ज़रीना शेख है और वो पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। बी-ग्रेड फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली सपना ने हिंदी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। अब तक सपना भाभी, तांक झांक, लव लस्ट ड्रामा, सपना के अंगूर और बॉस जैसे वेब शोज में काम कर चुकी सपना को बिग बॉस में देखना आपके लिए दिलचस्प ज़रूर होगा।
सपना का कहना है कि इंडस्ट्री में रहना एक बहुत प्रोफेशनल काम है और मैं ये समझ चुकी हूं कि यहां इमोशन्स की कोई जगह नहीं है। आपको बता दें कि पति से अलग होने के बाद सपना दोबारा गुजरात से मुंबई आईं। यहां आकर उन्होंने सेमी पोर्न वेब शोज में काम किया।