बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू और उनके बॉयफ्रेंड अनूप जलोटा कुछ समय के लिए तो इन्टरनेट पर सनसनी बने हुए थे। बता दें कि बिग बॉस 12 में जाते ही दोनों ने अपने रिश्ते की सच्चाई का खुलासा किया था। जसलीन और अनूप के रिलेशन में कोई सच्चाई नहीं थी लेकिन शो में दोनों कपल कहकर एंट्री ली थी।

शो ख़त्म होते ही जब दोनों बाहर आये तो अनूप जलोटा ने जसलीन को अपना शिष्य बताया और कहा हमने घर के अन्दर सिर्फ नाटक किया था। लेकिन आपको बता दें कि नए शो मुझसे शादी करोगी में जसलीन का एक बार फिर दिल फिसल गया है। इस शो में पहले वह पारस से नजदीकियां बढ़ाती दिखी तो अब मयूर को दिल दे बैठी।

आपको बता दें कि 66 वर्षीय अनूप को छोड़ जसलीन इन दिनों हैंडसम मयूर के प्यार में गिरफ्तार हो चुकी है। अब यह भी शो के लिए किया जा रहा है या इसमें कुछ सच्चाई है यह तो आने वाला समय बताएगा।

Related News