फिल्म की शुरुआत में दिखाए जाने वाले सर्टिफिकेट पर अ/U का क्या मतलब क्या होता है, जानें
एंटरटेनमेंट डेस्क। दोस्तों जब भी दुनिया के किसी भी सिनेमा हॉल या टेलीविजन पर कोई भी फिल्म प्रदर्शित की जाती है तो शुरुआत में स्क्रीन पर एक सर्टिफिकेट दिखाया जाता है जिसमें फिल्म का नाम और फिल्म से जुड़ी खास जानकारियां लिखी होती है। दोस्तों इस सर्टिफिकेट पर ऊपर कोने में गहरे काले अक्षरों में कई बार अ/U भी लिखा होता है, हालांकि बहुत कम लोग इस की ओर ध्यान दे पाते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि फिल्मी सर्टिफिकेट अ/U लिखने के पीछे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की एक खास वजह होती है। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जिस फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए सर्टिफिकेट पर अ/U लिखा होता है, तो इसका आशय होता है कि इस फिल्म को हर उम्र और वर्ग का व्यक्ति देख सकता है।