चर्चा में आईं अंबानी परिवार की बहु श्लोका, जानिए चर्चा की वजह
देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी की बहू श्लोका मेहता आए दिन अपने स्टाइलिश अपीयरेंस की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। मौका कोई भी हो श्लोका मेहता अक्सर ग्लैमरस लुक में नज़र आती है। हाल ही में क्रिकेटर युवराज सिंह ने मुंबई में अपनी रिटायरमेंट पार्टी रखी जिसमें नीता अंबानी के साथ बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका भी पहुंची थी।
इस दौरान श्लोका स्काई ब्लू मेटेलिक स्कर्ट के साथ व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप म नज़र आई। मगर ड्रैस से ज्यादा लाइमलाइट में थी श्लोका की हील। श्लोका ने सोफिया वेबस्टर की आइकॉनिक हील्स पहन रखी थी जिसके पीछे खूबसूरत बटरफ्लाई बनी हुई थी। बात दें कि श्लोका की इस हील का डिजाइन्स काफी फेमस है जिसकी कीमत आपको भी हैरान कर देगी।
श्लोका की इस बटरफ्लाई हील की कीमत लगभग 50,000 रुपए है। बता दें कि श्लोका अपनी हील्स को लेकर ट्रैंड कर रही है। हील्स की बात करें तो ये दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसकी डिजाइन भी बहुत लाजबाब है।