फैशन शो में बेकलेस ब्लाउज में कहर ढाती नजर आई ये एक्ट्रेस, देखिए तस्वीरें
हर बार की तरह इस बार भी लैक्मे फैशन वीक में कई डिजाइनर्स अपनी बेहतरीन कलेक्शन पेश करेंगे। मुंबई में चलने वाले लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव की ओपनिंग मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने की जिनके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ शोस्टॉपर बनकर रैंप पर उतरीं जिन्होंने अपने दिलकश अंदाज से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
इवेंट में कई सितारे भी मनीष मल्होत्रा का शो देखने पहुंचे जिन्होंने उनकी के डिजाइनर किए एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहनें। बात करे पूजा हेगड़े की तो हैवी पैस्सल लहंगे के साथ हॉल्टर ब्लाउज में काफी सेक्सी नजर आईं।
इवेंट के दौरान हर कोई पूजा हेगड़े के लुक को देख दीवाने हो गए, जैसे ही पूजा ने एंट्री ली हर किसी की नज़रे सिर्फ और सिर्फ उनके ऑउटफिट पर टिकी। अगर आप भी बहुत जड़ किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली है तो आप पूजा हेगड़े से ड्रेसिंग स्टाइल का आईडिया ले सकती है।