फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ की रिलीज डेट आई सामने
इंटरनेट डेस्क| लगता है बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर 'ढाई किलो का हाथ' चलाने वाले है। उनकी आने वाली फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ की रिलीज डेट गई है। फिल्म की रिलीज डेट बड़े ही जबरदस्त अंदाज में घोषित की गई है। एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट बता दी गयी है। यह फ़िल्म इस साल दशहरे के मौके पर यानी 19 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स की आने वाली फ़िल्म ‘बधाई हो’ जिसमें आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा हैं यह फ़िल्म भी 19 अक्टूबर 2018 यानी दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। ऐसे में सनी की टक्कर आयुष्मान खुराना से होगी।
आपको बता दे फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में सनी देओल पहली बार डबल रोल में नज़र आयेंगे। फ़िल्म में उनके अलावा अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े की अहम भूमिका है। उत्तर प्रदेश के माफियागिरी की कहानी पर आधारित इस फ़िल्म में प्रीति जिंटा सनी की बीवी का रोल निभा रही है। इस फिल्म से एक बार फिर प्रीति जिंटा बॉलीवुड में कदम रख रही है। इस फिल्म में एक बार फिर कॉमेडी का शानदार तड़का देखने को मिलेगा।