इस एक्ट्रेस का दावा, 'आजकल टीवी में काम करने लायक नहीं'
इंटरनेट डेस्क| टीवी का जाना माना शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से फेमस हुई एक्ट्रेस काजल पिसाल इन दिनों चर्चा में है। इस बार किसी टीवी शो की वजह से नहीं बल्कि अपने बताया को लेकर चर्चा में है। काजल के अनुसार, टेलीविजन शो में अच्छे कंटेट नहीं हैं और आजकल जिस तरह के रोल ऑफर किए जा रहे हैं, वे करने लायक ही नहीं हैं।
काजल ने कहा, 'इन दिनों टेलीविजन शो की कंटेंट में दम ही नहीं नजर आ रहा। टीवी शो में भी उसी तरह के कंटेट होने चाहिए जैसे 'उड़ता पंजाब', 'हाईवे' और 'राजी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलते हैं। ऐसा लगता है कंटेंट अब खत्म हो गए हो।"
फिल्म 'थोड़ा मैजिक' और धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' में नजर आ चुकीं काजल आलिया भट्ट और करीना कपूर खान से काफी प्रेरित हैं। भविष्य में किस तरह की भूमिका निभाना चाहती है ? इस पर काजल ने कहा, 'मैं किसी भी तरह की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं, चाहें वह पॉजीटिव हो या नेगेटिव। बस रोल दम होना चाहिए।'