बिग बॉस के घर में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी काफी चर्चा बटोर रही है। लेकि आपको बता दे कि आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी कितनी सच्ची ये तो अब पता चलेगा, क्योकि असीम की रियल स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा किया है मॉडल और टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर ने।

खबरों के अनुसार आसिम रियाज न सिर्फ श्रुति तुली को डेट कर चुके हैं। बल्कि उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे हैं। सोनल वेंगुर्लेकर आसिम रियाज की करीबी दोस्त रह चुकी हैं। सोनल की मानें तो श्रुति और आसिम डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में थे।


बिग बॉस में कल के एपिसोड में आसिम ने भी सलमान खान के सामने कुबूल किया था कि वह किसी को डेट कर रहे थे, लेकिन अब वह ब्रेकअप कर चुके हैं। इस पर सोनल ने कहा कि जब आसिम ने ये बातें कंफेस की हैं तो अब श्रुति ने ट्वीट कर ये क्यों कहा कि ये बातें गलत है। जबकि विकास गुप्ता ने भी आसिम की रिलेशनशिप की बात की थी और उन्होंने श्रुति का नाम भी नहीं लिया था।

Related News