Tarrak Mehta: जेठालाल को छोड़कर चली जाएंगी बबीताजी...!!!
सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीताजी के किरदार में नजर आ चुकीं मूनमून दत्ता अब शो छोड़ रही हैं. उनके फैंस के लिए ये चौंकाने वाली खबर है. मूनमून की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है.
मूनमून दत्ता छोटे पर्दे की जानी-मानी कलाकार हैं। बबीता का किरदार उनके फैंस के दिलों में राज करता है. मूनमून दत्ता पिछले कुछ समय से शो के सेट पर नजर नहीं आ रही हैं. ऐसे में उनके शो छोड़ने की अटकलें तेज होती जा रही हैं.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूनमून दत्ता लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रही हैं. फिलहाल उनके किरदार के अनुकूल कोई कहानी नहीं है। सोशल मीडिया पर मूनमून की नस्लवादी टिप्पणियों से उनके प्रशंसकों में आक्रोश फैल गया। वह कथित तौर पर इसी वजह से शो छोड़ रही हैं।
मूनमून दत्ता पिछले कई सालों से शो से जुड़ी हुई हैं। अगर मुनमुन दत्ता शो छोड़ती हैं तो उनकी जगह नई बबीता होगी और क्या वो बबीता का किरदार बखूबी निभा पाएंगे या नहीं, इस पर फैंस के बीच सवाल खड़ा हो गया है।