रणबीर कपूर और करीना कपूर ख़ान के कज़िन आदर जैन अपनी लव लाइफ़ को लेकर अक्सर ख़बरों में रहते हैं। आदर स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं। तारा अक्सर कपूर परिवार के फंक्शंस में किसी पारिवारिक सदस्य की तरह शामिल होती हुई नज़र आती हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया में चलने वाली छेड़खानी भी दिलचस्प है, जिसकी मिसाल हाल ही में देखने को मिली।

दरअसल, तारा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिनमें वो काफ़ी सेंसुअस नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ तारा ने कैप्शन में लिखा- फीवर, जिस पर आदर ने कमेंट किया- तुम मुझे देती हो...। यानी तारा की ऐसी अदाएं देखकर आदर को फीवर आ जा जाता है। इन दोनों के बीच चलने वाली इन छेड़खानियों का यूज़र्स भी जमकर लुत्फ़ उठाते हैं।

तारा सुतारिया मनोरंजन इंडस्ट्री का पुराना नाम हैं। उन्होंने टीवी पर लगभग छह साल काम करने के बाद 2019 में करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Related News