खराब मेकप ने बिगाड़ा Mouni का लुक, तस्वीर देख आप भी हो जायेंगे हैरान
छोटे पर्दे की पॉप्युलर डीवा Mouni Roy सबकी फेवरेट टीवी स्टार में से एक है, लेकिन जब से Akshay Kumar की फिल्म 'Gold' में नजर आई है तब से मॉनी अब सही मायने में डीवा बन चुकी हैं। चाहे मेकप हो या नो-मेकप लुकआए दिन अपने स्टाइल्स और लुक्स से ये हर किसी को इंप्रेस और इंस्पायर करती है। लेकिन ऐसा कई बार हुआ है जब इन्होंने मेकप से जुड़ी बड़ी गलतियां की है, और जिसके वजह से वो काफी चर्चे में रही।
यकीनन मैसी हेयर में भी आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं बशर्ते इसे सही तरीके से स्टाइल करें,लेकिन यहां मॉनी को ये मैसी हेयर लुक देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन्होंने बालों को कंघी करना भी ज़रूरी नहीं समझा।
लगता है शुरूआत में मॉनी को न्यूड लिपस्टिक काफी पसंद थी,लेकिन यहां इन्होंने इसे अपनी स्किन टोन का ख्याल रखते हुए नहीं चुना और ये इन्हें काफी डल और खराब लुक दे रही है।