शादी पर की खुलकर बात करते हुए सलमान खान ने कहा- उस लड़की से करूंगा जो...
बॉलीवुड दबंग स्टार सलमान खान एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिनसे हमेशा शादी को लेकर सवाल किया जाता रहा है। आपको बता दे सलमान खान 55 साल क हो गए है लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की, फैन्स ने कई बार सोचा कि सलमान शादी करेंगे, लेकिन एक्टर ने हमेशा यह कहकर पीछा छुड़ा लिया कि शादी उन्हें पैसों की बर्बादी लगती है।
बात करे फिल्मफेयर मैगजीन (1990) को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने शादी पर खुलकर बात की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वह आखिर लाइफ में कैसे लड़की चाहते हैं और किस तरह की लड़की की उन्हें खोज है। सलमान खान ने कहा था, “मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं जो मेरी तरह हो और मैं उसे वह चीजें दे सकूं जो उसके पास अपने माता-पिता के घर पर नहीं हों।
यह तब की बात है जब सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी के साथ जोड़ा जाता था और वह संगीता संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात भी करते थे।