तैमूर अली खान सिर्फ 2 साल के हैं लेकिन वह मीडिया कैमरा के सामने अक्सर दिए अपने एक्सप्रेशन से हर किसी को चौका देते हैं। तैमूर अली खान हमेशा से ही सबके के फेवरेट रहे हैं। तैमूर अली खान सोशल मीडिया स्टार होने के साथ-साथ एक्सप्रेशन किंग भी हैं। उन्होंने मम्मी करीना कपूर खान को भी एक्सप्रेशन के मामले में पछाड़ दिया है।


बात करें फोटोग्राफर्स इस नन्हे नवाब की एक तस्वीर लेने के लिए घंटो-घंटो वेट करते हैं। तैमूर भी पपराजी को बिलकुल निराश नही करते. वह जब भी मीडिया कैमरा को देखते हैं तो अलग-अलग एक्सप्रेशन देते हुए नज़र आते हैं।

आजकल व्हाट्सएप पर तरह-तरह के इमोजी हैं। अगर किसी को किसी की कोई बात समझ नही आई या फिर कोई किसी पर गुस्सा है तो वह उन्हें बिना कुछ लिखें इमोजी भेज देते है। . जिसे सामने वाला बेहतरीन तरीके से समझता है। बात करे 17 जुलाई की तो पूरी दुनिया में वर्ल्ड इमोजी मनाया गया, ऐसे में हम आपके लिए एक्सप्रेशन किंग तैमूर अली खान की वो 5 तस्वीरें लाएं हैं जिसे देखकर आपको आपके फोन के इमोजी की याद आ जाएगी।


Related News