शाहरुख, सलमान और आमिर से इस मामले में आगे निकले सुशांत सिंह राजपूत, जानें
इंटरनेट डेस्क |युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को कड़ी टक्कर देते हुए आगे निकल गए है। जी हां, सुशांत सिंह राजपूत ने तीनो खानो को फिल्म में नहीं बल्कि चांद पर प्लॉट खरीद आगे निकल गए है। सुशांत सिंह राजपूत ने ये प्लॉट 'सी ऑफ मसकोवी' में खरीदा है।सुशांत ने यह प्लॉट इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी है। उन्होंने 25 जून को यह प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई। हालांकि, चांद के जिस हिस्से में सुशांत ने प्रॉपर्टी खरीदी है वह धरती से नहीं दिखता। सुशांत एडवांस टेलीस्कोप Meade 14" LX600 अपने नाम पहले ही कर चुके हैं।इसी के साथ सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के पहले एक्टर बन गए है जिन्होंने चाँद पर प्लाट खरीदा। हांलाकि शाहरुख खान के एक फैन ने उन्हें चांद पर एक प्लॉट गिफ्ट किया। यानि चांद पर किंग खान की भी प्रॉपर्टी है। हालांकि, कई लोग सुशांत के इस निवेश को पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे है। क्योंकि उनकी फिल्म 'चंदा मामा दूर के' रिलीज होने वाली है।बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत को कदम रखे ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। उन्होंने दो चार ही फिल्मो में काम किया है।